Haryana: रेवाड़ी में कन्या के जन्म पर कुआं पूजन व प्रतिभोज का किया आयोजन

Haryana: हरियाणा जिला रेवाड़ी के गांव जोनियावास निवासी प्रदीप यादव परिवार ने अपने यहां कन्या जन्म की खुशी के उपलक्ष्य में कुआं पूजन व प्रीतिभोज समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लड़कियों के जन्म पर कुआं पूजन समाज में कायम बेटियों के प्रति सोच में बदलाव लाएगा। गांव निवासी प्रदीप की पत्नी ने पहली संतान के रूप में कन्या को जन्म दिया।

कन्या के दादी शुकंतला ने परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बेटियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।

 

इस अवसर ताउ प्रदीप, राकेश राव, राजेश देवी व निशा यादव ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज लड़का-लड़की में कोई भेदभाव नहीं है। बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़कर माता-पिता का नाम रोशन करती है।Rewari