Accident:: दिल्ली जयपुर हाईवे पर कापडीवास (Nh 48 Rewari) के पास एक वाहन की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के हरदोई के गांव लोधी बाघोली के रहने वाले शोभित 21 के रूप में हुई है।
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि कापडीवास ओवरब्रिज के पास एक वाहन ने शोभित को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गए। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया है।