हरियाणा के जिला रेवाड़ी मे सीआईए पुलिस ने दो दिन पहले पकडे गए अंतर्राष्ट्री गिरोह के आरोपियो के रिमांड से अहम खुलासा हुआ है। रिमांड में पता पता चल कि बाप नंबरी तो दोनो दस नंबरी हैं
रेवाड़ी में पकडे गए: 10 दिसम्बर को रात्रि के समय सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलवास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने का षडयंत्र बना रह थेंHARYANA
मौके पर किए काबू: सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस, दो टॉर्च व चोरी करने के कई औजार व 1 इको गाड़ी बरामद हुई।HARYANA
पुलिस ने जाटूसाना में लूट की योजना बनाने व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में पांच आरोपी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज, मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
दो साल से गिरोह सक्रिय: बता दे कि आरोपी करीब दो साल से यूपी, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे रहे है । रेवाड़ी की एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को भी कबूल किया है।
बेटो ने बनाई गैंग: बता दे इस गैंग के मास्टर माइंड देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा व मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल दोनो सगे भाई है। इनके पिता भी यूपी के वांछित अपराधी है तथा चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चूका है। बाप के जेल जाने के बाद बेटो ने नई गेंग तैयार दी।