Haryana: दिल्ली जयुपर हाईवे NH 48 पर साहबी बैराज रेवाड़ी पर लगा भयंकर जाम

JAM NH 48

लक​डियों से भरा ट्रक पलटा, घंटो जाम में फसे रहे वाहन चालक
Haryana: दिल्ली जयपुर हाईवे पर शुक्रवार को जयुपर मार्ग साहबी बैराज पर लकडियों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके चलते जयपुर मार्ग पर भयंकर लग गया। यातायात पुलिस व थाना धारूहेड़ा पुलिस ने जेसीबी से ट्रक व लकडियों को हटवाते हुए मार्ग को चालू करवाया गया।

 

बसे अहम बात यह है बार बार साहबी बैराज पर लग रहे जाम को लेकर एनएचएआई   (NHAI) साहबी बैराज के सिंगल मार्ग को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जयपुर मार्ग पर साहबी बैराज के पास ओवरब्रिज पर सिंगल मार्ग होने के चलते वाहन चालकों को हर दिन परेशानी उठानी पड रही हैं। कोई दूसरा विकल्प नहीं होने के चलते यहां पर कोई भी वाहन खराब होने से हर दिन यही समस्या होती है। Haryana

कापडीवास ओवरब्रिज के नीचे लगा भंयकर जाम, घंटों फसे रहे वाहन
NH 48 Dharuhera  भंयकर जाम, घंटों फसे रहे वाहन ( File Photo)

लकडियों से भरा ट्रक पलटा: बता दे कि शुक्रवार सुबह सुबह धारूहेड़ा से जयपुर लकडियों से भरा ट्रक जा रहा था कि साहबी बैराज पर ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से लकडिया सडक पर बिखर गई। जिसके चलते पूरा मार्ग अवरूद्ध हो गया तथा जयपुर मार्ग पर भयकर मार्ग लग गया हैं।

 

दस किलोमीटर लगा जाम: ट्रक के पलटले से शुक्रवार सुबह सुबह करीब दस किलोमीटर जाम लग गया। जाम के चलते यातायात पुलिस ने जयपुर जाने वाले वाहनो को कापडीवास से वाहनो को डायवर्ट किया। लेकिन बढते दबाव के चलते जाम बढता ही चला गया। वाहनों के डायवर्ट होने से दिल्ली मार्ग पर भी वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पडी।

Jam in Nh 48 9(File photo)

कापडीवास से किए डायर्वट: जैसे ही पुलिस का जाम की सूचना मिली तो थाना प्रभारी जगदीश व ट्राफिक प्रभारी दलीप मौके पर पहुंचे। हाईवे पर पलटे ट्रक को जेसीबी से उठवाया तथा सडक पर फैली लकडियो को जेसीबी सहायता से हटवाते हुए मार्ग शुरू करवाया।
धारूहेड़ा: साहबी बैराज पर पलटा ट्रक व लगा जाम