Haryana: हरियाणा में लंबे समय आई कार्ड की मांग कर रहे टीचरो की अब सुनवाई होने वाली है। हरियाणा के करीब 36 हजार अध्यापकों को अब आई कार्ड जारी किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के इस निर्णय से शिक्षकों को काफी फायदा होगो, क्योंकि कई बार बड़े आयोजनों या फिर वीआईपी सुरक्षा के दौरान शिक्षकों को सुरक्षा कर्मी कहीं भी रोक लेते थे।
जानिए कैसे होंगे कार्ड: बता दे कि पहचान पत्रों में शिक्षक का कोड होगा, साथ ही अन्य जानकारी भी होंगी। यह पहचान पत्र इसी सत्र में बनाकर दिए जाएंगे। जिनकी प्रकिया शुरू भी कर दी गई है। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।Haryana
ये होगा फायदा: बत दे कि सुरक्षा कर्मचारी को शिक्षक का आई कार्ड देखकर सभी जानकारी मिल जाएगी। यह आई कार्ड निपुण भारत योजना के तहत बनाए जाएंगे।Haryana
कई बैंक जब ऋण देते हैं तो वे संबंधित व्यक्ति का आई कार्ड भी मांगते हैं। इसको आई डी फ्रुक के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकेगा। इस पर इमरजेंसी नंबर भी होगा, ताकि किसी घटना के बाद कोई सूचना देने में कोई परशानी नही होंंHaryana