Haryana : दिल्ली जयपुर हाईवे (NH 48Dharuhera) पर कापडीवास ओवरब्रिज के पास हाईवे पर पार करते तेज रफ्तार वाहन ने एक ट्रांसपोर्टर का कूचल दिया। मृतक की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के थाना सूरजगढ़ के गांव बाजधोली के रहने वो चंद्रभान पुत्र शीशराम के रूप मे हुई हैंHaryana
थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि एक राहगिर ने सूचना दी कि हाईवे पर कापडीवास के निकट हादसा हो गया है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वह युवक मर चुक था।Haryana
टीसीआई में था चालक: सूचना पाकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगो ने बताया कि(TCI Dharuhera) टीसीआई कंपनी धारूहेड़ा में ट्रक चलाता था।Haryana
पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है।Haryana