भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने नगर शोभा यात्रा को दिखाई झंडी
Haryana: बाल भवन में स्थापित गीतापुरम में चल रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया है। समपन अवसर पर रेवाड़ी शहर में भव्य नगर शोभा यात्रा निकाली गई। झांकी को भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने झंड़ी दिखाकर रवाना किया।Haryana
शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत: शोभा यात्रा के द्वौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों की ओर से करीब एक दर्जन स्वागत गेट लगाए गए थे। जहां पर यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।Haryana
नगर शोभा यात्रा हिंदू हाई स्कूल से शुरू होकर शहर के महाराणा प्रताप चौक, अनाज मंडी, भाड़ावास रोड, अग्रसैन चौक, पुरानी सब्जी मंडी, मोती चौक-घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, झज्जर चौक, रविदास मंदिर, जैन पब्लिक स्कूल, आजाज चौक, धारूहेड़ा चुंगी, बीएमजी मॉल, वाल्मिकि चौक, अंबेडकर चौक, हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप, पुराना कोर्ट रोड, शिव चौक होते हुए बाल भवन में आकर समाप्त हुई।
नगर शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन के करीब मनोहारी झांकियां निकाली गईं। नगर शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहरभर का भ्रमण करने उपरांत वापिस बाल भवन में आकर समाप्त हुई।
ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवलोक पृथ्वी पर अवतरित हो गया हो। इस शोभा यात्रा में जिले के विभिन्न स्कूलों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि श्रीमद्भगवद्गगीता के श्लोकों व मंत्रों का उच्चारण कर रहे थे।Haryana
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गीता भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर और मूल सार है, जो ज्ञान, धर्म और कर्म को प्रतिपादित करती है। उन्होंने कहा कि गीता जयंती महोत्सव को कुरूक्षेत्र के साथ-साथ सभी जिलों में मनाने का निर्णय सराहनीय रहा है। गीता ज्ञान को धारण करने और अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए नागरिकों को आगे आना चाहिए तभी भारत एक बार फिर से विश्व में ज्ञान गुरू की उपाधि प्राप्त करेगा।
उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में संसार की सभी समस्याओं का समाधान है। गीता को जितनी बार पढ़ा जाए, हर बार जीवन को समझने का नया संदेश अलग तरीके से सामने आता है। गीता व्यक्तिगत विकास और मोह, लालच से निकलने का सशक्त साधन है।Haryana
डा. वंदना पोपली ने अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, जिले के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, छायाकारों व समारोह में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले लोगों को बधाई देते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।Haryana
यह रहे मौजूद : इस मौके पर व्यापार मंडल से अजय मित्तल, सतीश मस्तान, उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश कुमार वशिष्ठï, जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, संजीव दुआ सहित प्रबुद्ध समाज सेवी, अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।Haryana
———-