Haryana: बर्थडे पार्टी से लोट रहे युवक पर धारूहेड़ा में का​तिलाना हमला

MARPEET

Haryana : गांव अलावलपुर के पास आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। युवक को पीट पीट कर अधमरा कर कर दिया। घायल के बयान पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में वार्ड छह के रहने वाले गौरव बागोरिया ने बताया कि वह 04 दिसंबर को दोस्तो के साथ धनसिंह होटल पर दोस्त कुनाल का बर्थडे मना रहे थे। वे वापिस जाने लगे तो तीन चार युवको ने उनको रोक लिया।Haryana

रोकते ही उस पर डन्डो मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक कार मे सवार काफी युवक आए उन्होंने भी उसे पीट पीट कर अधमर कर ​दिया। मारपीट के चलते उसके सिर व पैर पर चोट लगी।Haryana

गौरव का आरोप है कि 20 दिन पहले टल्ली , रोबिन ततारपुरिया व पंकज कलानिया ने उसे पिटवाने की धमकी दी थी । घायल को रेवाड़ी भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।Haryana