स्वास्थ्य जांच को लेकर चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को भी दिखाई हरी झण्डी
Haryana: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हरियाणा एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सौजन्य से टी बी मुक्त भारत 100 दिवसीय अभियान शनिवार को शुरू किया गया। पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस अभियान का शुभांरभ किया।
10 निक्षय वैन को दिखाई झंडी: इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव भी मौजूद रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों के स्वास्थ्य जांच को लेकर चलाई जाने वाली 10 निक्षय वैन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।Haryana
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई: इस कार्यक्रम के साथ ही पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी दी जा रही सुविधाओं बारे विस्तार से जानकारी दी गई तथा लोग इस बीमारी से सचेत रह सके।
पोर्टल पर होगा डाटा लोड: बता दे हरियाणा टीवी मुक्त बनाने के लिए एक नई रणनीति बनाई गई है। हरियाणा में कोई भी टीबी मरीज छूटे नहीं, इसके लिए स्पेशल हरियाणा सरकार काम कर रही है। मरीजों को ट्रैक करने के लिए स्पेशल पहल की जा रही है। हर मरीज का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
हरियाणा में नायब सैपी सरकार ने 18 हजार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। जागरूकता के लिए मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित जानकारी समय समय पर दी जा रही है। अब तक साढ़े तीन लाख मरीजों को करोड़ों रुपए सरकार दे चुकी है। सरकार मरीजों को और भी आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रही है।
देश व्यापी इस अभियान की शुरुआत HARYANA से हो रही है। हरियाणा निश्चय ही इस अभियान को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रीनिंग करके हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित है या नहीं।