Marriage: आजकल शादी से निकाले जाने वाले लडकियों के बनवारे स्टेटस सिंबल बने हुए है। कोई घोडी पर तो कोई ट्रेक्टर पर बनवारा निकालकर फोटो वायरल कर रहे है।
बता दे शादी से पहले निकाले जाने वाले बनवाने आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। शादी विवाह के चलते रोजाना फोटो ओर वीडियों वायरल हो रही हैं। ऐसे मे ये फोटो व वीडियो सोशल मीडियां आने से चर्चा में बन जाती है। Marriage
नांगल मूंदी मे रात को गांव में बेटी को बाइक पर बैठाकर बनवारा निकाला गया। परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए बनवारा निकाला गया। बाइक की फोटो वायरल हो रही है।

दिया ये संदेश: बता दे रेवाड़ी के गांव नांगलमूदी मे एक लडकी की शादी है। गृहणी प्रमिला यादव व आर्मी से रिटायर्ड धर्मबीर यादव ने अपनी बेटी कविता यादव के शादी समारोह में समाज व परिवार की महिलाओं व पुरुषों के साथ बाइक पर बनवारा निकाला हैं
उनका कहना है इन बनवारे से परिवार ने समाज को एक संदेश दिया। उनका कहना है लडका लडकी एक समान है।
इस मौके पर सुंदर देवी सरपंच, महावीर सरपंच, विजय सरपंच, महावीर ठेकेदार, अजय पंच, लीलू पंच, राजबीर नंबरदार व अन्यों ने अपना आशीर्वाद दिया।

















