Haryana News: धारूहेड़ा पुलिस को मिली बडी सफलता: सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवक काबू

धारूहेड़ा पुलिस को मिली बडी सफलता: सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवक काबू
धारूहेड़ा पुलिस को मिली बडी सफलता: सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवक काबू

आरोपियों से 62 हजार 310 रुपये, 7 मोबाईल फोन, 9 डेबिट कार्ड व 2 फर्जी सिम बरामद
Haryana News:   जिले में आजकल ठगी के नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा ठग गिरोह को पकडने में बडी सफलता मिली हैं।

पुलिस ने टेलीग्राम एप के माध्यम से सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह से जुडे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला जींद के गांव डाटरथ हाल किरायेदार पंजाब के मौहाली के धारा ग्रीन सोसायटी निवासी जितेश व जिला करनाल के शांति नगर निवासी अमनदीप सिंह के रूप में हुई हैं।

जानिए क्या है मामला: बता दे कि गत 5 नवंबर को राजस्थान के जिला कोटपूतली के गांव प्रागपुरा हाल किरायेदार बेस्टेक कालोनी धारूहेड़ा निवासी मुकेशचंद ने बताया था कि वह बेसटेक कॉलोनी में धोबी की दुकान चलाता है। उसका राजस्थान के पवटा में बैंक खाता है। उसके बेटे रोहित ने 29 अक्टूबर को टेलीग्राम एप के माध्यम से लैपटॉप आर्डर किया था।

 

ARRESTED

जो अगले ही दिन से उसके खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। उसके खाते से करीब 1लाख 23 हजार 121 रुपये कट गए, जो दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस गिरोह से जुडे जिला जींद के गांव डाटरथ हाल किरायेदार पंजाब के मोहाली के धारा ग्रीन सोसायटी निवासी जितेश व जिला करनाल के शांति नगर निवासी अमनदीप सिंह को दबोच लिया है।

फर्जी सिम से खेला खेल: आरोपियो ने कबूल किया उनके पास कई फर्जी सीम है। वह फर्जी सिम का प्रयोग करके टेलीग्राम एप के माध्यम से सस्ते लैपटॉप का झांसा देकर ठगी लोगो को फंसाते है तथा बाद में ठगी करते है।

लिया रिमांड पर: थाना सेक्टर छह पुलिस ने ने आरोपियों के कब्जे से 62 हजार 310 रुपये, 7 मोबाईल फोन, 9 डेबिट कार्ड व 2 फर्जी सिम बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।