Haryana News: रेवाड़ी में सडकों पर उतरी महिलाएं, बावल रोड पर लगाया जाम

रेवाड़ी में सडकों पर उतरी महिलाएं, बावल रोड पर लगाया जाम
रेवाड़ी में सडकों पर उतरी महिलाएं, बावल रोड पर लगाया जाम

Haryana News:  पानी की किल्लत से रेवाड़ी के चांदपुर की ढाणी की महिलाओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया। गुस्साई महिलाओं रेवाड़ी-बावल रोड गांव के पास ही अवरोधक डलकर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजे की । जाम के चलते बावल रोड पर भयंकर जाम लग गया।

 

महिलाओं का आरोप है कालोनी में महज 15 दिन में एक बार ही पानी आता है। पानी न आने के कारण वे पानी की किल्ल्त से झूज रहे है। पानी नहीं आने के चलते ग्रामीणोंं को पीने के पानी का टैकर मंगवाना पड रहा है।Haryana News

 

कब तक मंगवाए: महिलाओ का आरोप है पानी के टैंकर मंगवाते-मंगवाते थक चुके हैं। एक बार पानी का टैंकर 1000 रुपए में आता है। तीन दिन पानी खत्म हो जाता है। ऐसे में कम तक बाहर से पानी मंगवाकर पीते रहेगें।Haryana News

 

बावल रोड पर महिलाओं ने बड़ी-बड़ी लकड़ियां और अवरोधक डाल दिए
बावल रोड पर महिलाओं ने बड़ी-बड़ी लकड़ियां और अवरोधक डाल दिए

नई नही है ये समस्या: महिलाओं ने बताया कि चांदपुर की ढाणी  में पीने के पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है। कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।Haryana News

पिछले माह भी परेशान होकर सडक पर जाम लगाया था। तब विभाग ने पानी की सप्लाई की थी, लेकिन अब फिर से वही समस्या खड़ी हो गई है। इसी लिए मजबूरी में जाम लगाना पडा है।लगता है विभाग केवल जाम की भाषा समझता है।Haryana News

 

 

रेवाड़ी शहर के चांदपुर की ढाणी के लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को रेवाड़ी-बावल रोड पर जाम लगा दिया।
रेवाड़ी शहर के चांदपुर की ढाणी के लोग पीने के पानी की समस्या को लेकर शुक्रवार को रेवाड़ी-बावल रोड पर जाम लगा दिया।

बावल रोड पर लगा जाम: महिलाओ की ओर से जाम लगने पर दर्जनों बसें जाम में फस गई। जाम के कारण कंपनियों की बस जाम मे फंसे रहे।

मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर जल्द पानी की सप्लाई दिलाने का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया।