रेवाडी न्यूज: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में श्री दिगम्बर जैन पंचायत का त्रिवार्षिक चुनाव 8 दिसम्बर आयोजित किया जाएगा। । चुनावों के चलते जैन पंचायत के प्रधान, उपप्रधान, वस्चिव, कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद के चुनाव होंगे।
पंचायत में लिया फैसला: बता दे कि समाज की ओर से 4 नवम्बर को आम बैठक हुई। बैठक में नए सिरे से जैन पंचायत में चुनाव सम्पन्न करवाने पर सहमति हुई। विनय कुमार जैन को मुख्य चुनाव अधिकारी व राजेन्द्र कुमार जैन तथा विकास जैन को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
बता दे कि श्री दिगम्बर जैन पंचायत के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 8 दिसम्बर, रविवार को होंगे। इस मौके प्रधान, उपप्रधान, वस्चिव, कोषाध्यक्ष व सह सचिव पद के चुनाव होंगे। मतदान करने वाले सदस्यों की सूची जैन समाज के सभी 6 मंदिरों में 26 नवम्बर को चस्पा कर दी गयी है।
नामांकान 28 से: बता दे कि चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी 28 व 29 नवम्बर को जैनपुरी स्थित उदासीन आश्रम में चुनाव कार्यालय से दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
चुनाव में कुल मिलाकर समाज के 535 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान करने वाले सदस्यों की सूची जैन समाज के सभी 6 मंदिरों में 26 नवम्बर को चस्पा कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को नामांकन पत्र जमा कराए जा सकते हैं जबकि 2 दिसम्बर को प्रतियाशियो के पद के अनुसार सूची चुनाव कार्यालय में लगा दी जाएगी। नाम वापिस लेने की तारीख 3 दिसम्बर दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई है।
4 दिंसबर को जारी होगी अंमित सूची: चुनाव अधिकारी ने बतया कि अंतिम सूची 4 दिसम्बर को जारी की जाएगी तथा इसी दिन ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
चुनाव होंगे 8 को: बता दे कि 8 दिसम्बर, रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सर्कुलर रोड़ स्थित जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) मतदान कराए जाएंगे। उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।