PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाण मे भाजपा की सरकार बनने के बाद दिसंबर माह में पहली हरियाणा आ रहे है। उनका 9 दिसंबर को हरियाण के पानीपत शहर कार्यक्रम तय किया हुआ है। इसे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रोग्राम में शामिल होने के साथ ही महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे।
पानीपत आएंगे PM Modi : बता दे कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हरियाणा आ रहे है। पानीतप वे महिला सखी योजना की शुरुआत करेंगे तथा यहीं जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने के बाद उनकी ये पहली जनसभा होगी। बताया जा रहा है कि उनके इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं पहुंचेंगी। क्योंकि इस बार महिला सखी योजना की शुरूआत की जानी है।
सीएम ने किया निरीक्षण: हरियाण के CM नायब सैनी सोमवार शाम पानीपत में पहुंचे हैं। बता दे ककि इसी माह 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आने वाले हैं। इसी सिलसिले में सीएम पायब सैनी ने तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ डीजीपी शत्रुजीत कपूर, सीआईडी चीफ समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।