Job in Group D in Haryana : बेरोजगारों की बल्ले, हरियाणा में अब फिर होगी ग्रुप डी के पदों पर भर्ती

HPSC HARYANA

Job in Group D in Haryana:  नायब सैनी सरकार ने हरियाणा के सभी विभागाध्यक्षों से ग्रुप डी के रिक्त पदों का डाटा मांगा है। हरियाणा मानव संसाधन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर इसकों लेकर जल्द ही पूरी डिटेल्स देने देने की बात कही है ताकि इस पदों पर दोबारा से भर्ती जा सकें

 

बता दे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC ) द्वारा ग्रुप सी और डी के विभिन्न पदों के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दोनो की पदो के अ आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई थी। Job in Group D in Haryana

 

जैसे ही आयोग द्वारा ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट जारी किया तो युवाओं ने नौकरियां ज्वाईन कर दी। लेकिन कुछ दिन बाद ग्रुप सी का परिणाम बाद में आया तो कइ युवोओ ने नौकरियों में बदलाव कर दिया।

 

HPSC 1

बता दे कई युवा ग्रुप डी में पास होकर नौकरी लग गई लेकिन कई युवा ग्रुप सी में पास हो गए। ऐसे उनकी ओर से ग्रुप डी की नौकरी छोडकर ग्रुप सी की नौकरी ज्वाईन कर ली। इसी के चलते अब ग्रुप डी के काफी पद खाली हो गए है।

सरकार ने मांगा रिक्त पदों का ब्योरा
युवाओं का कहना है कि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने ग्रुप डी की नौकरी छोड़ दी है और युवाओं द्वारा मांग उठाई जा रही है कि ग्रुप डी के रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए। इसी बीच युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है।

पोर्टल पर देना होगा रिक्त पदों का ब्योरा: बता दे कि सभी विभाग ग्रुप डी के रिक्त पदों का जिलावार और श्रेणीवार पोर्टल पर अपडेट कर दें। जल्द इन पदों पर दोबारा भर्ती की जाएगी। Job in Group D in Haryana