रेवाड़ी खेत में जा रहे बुजुर्ग से की थी मारपीट व लूट, एक माह बाद काबू
Haryana News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में लूटपाट की वारदाते नहीं थम रही है। करीब 35 दिन पहले खेत में जा रही बुजुर्ग से मारपीट करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए है।Haryana News
पुलिस ने झज्जर के गांव लुहारी निवासी मनोज कुमार व जिला गुरुग्राम के हेली मंडी निवासी शकिल को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई नकदी व मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है।Haryana News
जानिए क्या था मामला: रेवाड़ी पुलिस ने बताया कि गांव जाट भुरथल निवासी महेश राठी ने बताया था कि 18 अक्टूबर को सुबह के समय उसके पिता खेतो मे टयुबल पर गए थे।Haryana News
जो गांव के एक व्यक्ति ने उसे बताया की उसके पिता जी को सर में चोट लगी है तथा बेहोशी की हालत में टयुबल पर चारपाई में लेटे हुए है।
इसके बाद उसने अपने पिताजी को घायल अवस्था में इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करा दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जो घायल अवस्था में उसके पिता ने उसे बताया की उसके साथ् मारपीट करके उसकी जेब से नकदी व मोबाइल फोन लूट कर ले गए है।Haryana News
मामला दर्ज जांच शुरू: जिस पर सदर थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। आरोपियों ने बुजुर्ग से जिस मोबाइल को छीना था उसी की ट्रेसिंग से आरोपी पकडे गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करक दो दिन रिमांड पर लिया है ताकि अन्य मामलों का खुलासा हो सके।