जागरूकता के अभाव नही थम रही हरकते, सरेआम उड रही धज्जियां
Haryana News : हरियााणा में बढते प्रदूषण के चलते ग्रेप चार लागू हो चुका है। ग्रेप 2 से कूडा जलाने वालो पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। इसी के चलते पिछले 15 दिन दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 46 चालान करते हुए 50 हजार का जुर्माना ठोका हैंं
क्या रूकगी ये हरकते: अब सवाल यह है रेवाड़ी, बावल , धारूहेडा व कोसली मे ग्रेप के दौरान हुए चालान को लेकर क्या कूडा जलाने पर रोक लेगेगी। क्या ये जुर्माना वसूला जाएगा। इनका जबाव किसी के पास नहीं है। Haryana News
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि ग्रैप की पाबंदियों का पालन कराने के विशेष अभियान चलाया गया है। लोगो का जागरूक किया जा रहा हैं इतना ही पाबंदी के बावजूद अवहेलना करने वालो पर कार्रवाई भी की जा रही है।Haryana News
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर पालिका, नगर परिषद से कहा है कि जहां पर कूड़ा डंप करना रोका जाए ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके। इतना ही पानी के छिडकाव करने की आदेश दिए है ताकि धूल नहीं उडे।Haryana News
निर्माण कार्य रूकवाए: टीम ने जिले में 42 कंस्ट्रक्शन साइट पर काम को रोका गया है। मंगलवार से होटल ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इनता हीं रेवाड़ी, बावल व धारूहेडा में 11 जगह जनरेटर भी सील किए गए।Haryana News