Delhi NCR: भले ही हरियाणा प्रदूषण विभाग (HSPC) प्रदूषण फैलाने वालो पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन प्रदूषण का स्तर तेजी से बढता जा रहा है। रविवार को हरियाणा के कई जिलों में दिन में हो रात हो गई इतना ही नहीं पूरा शहर में धुंआ ही धुंआ हो गया।
मौसम मे होगा परिवर्तन: मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी कि मौसम में तेजी से परिवर्तन होने वाला है। बता दिया था कि अगले दो-तीन दिन तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। पश्चिमी हवा से प्रतिदिन मौसम बदलेगा तथा तेजी से ठंड बढेगी।
गिरा तापमान, गुलाबी ठंड की दस्तक: रविवार को ताममान काफी गिर गया। इतना ही ही दोपहर से मौसम में इतना बदलाव हो गया कि ठंड होने लगी। इसी के साथ ही मौसम में ठंड बढ़ने से धीरे धीरे मौसमी बीमारियों ने अपनी दस्तक दे दी हैDelhi NCR
विजिबिलीटी हुई कम: रविवार दोपहर एक दम अंधेरा छा गया। हवा में स्मॉग के असर से रविवार को विजिबिलिटी बहुत कम हो गई। इतना ही अंधेरा छाने से लोगो को हाईवे पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई।Delhi NCR
दोपहर बाद तीन बजे तक भी हालात बन गए लोगों का जीना मुहाल हो गयौ । हालांकि यह कोहरे से कुछ अलग था लेकिन हवा में ठहरे डस्ट पार्टिकल और पराली का धुआं विजिबिलिटी पर ज्यादा हावी हो रहा है।Delhi NCR