Grap3: HSPC की बडी कार्रवाई: ग्रेप 3 की अवहेलना करने पर 11 जनरेटर किए सील

हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण की बडी कार्रवाई: ग्रेप 3 की अवहेलना करने पर 11 जनरेटर किए सील
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण की बडी कार्रवाई: ग्रेप 3 की अवहेलना करने पर 11 जनरेटर किए सील

टीम के पहुंचने पर कंपनियों में मची अफरा तफरी
Grap3 : दिल्ली एनसीआर में बढते प्रदूषण के चलते ग्रेप तीन लागू किया जा चुका है। नियमों की अवहेलना करने वालों पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम ने कार्रवाई करते हुए 11 जगह जनरेटर का सील करते हुए मामला दर्ज किया है।

बता दे कि ग्रेप 3 के चलते जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। केवल वे ही संस्थान व कपंनी जनरेटर चला सकते है जिनको विभाग से अमरजैसी में प्रमिशन मिली हुई है। शनिवार शाम को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम के एसडीओ सुधीर बलहारा, प्रवीण व दीपक ने कंपनियों व बाजार में निरीक्षण किया। टीम ने जब चैकिंग तो वे नियमों की अवहेलना कर रहे थे।Grap3

धारूहेड़ा: ग्रेप 3 के चलते चलाए गए जनरेटरो को सील करते हुए
धारूहेड़ा: ग्रेप 3 के चलते चलाए गए जनरेटरो को सील करते हुए

कई बार करवाई मुनादी: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम की ओर से सभी कंपनियों की संचालकों की बैठक बुलाकर आवश्वक निर्देश दिए गए थे कि ग्रेप के चलते जनरेटर नहीं चलाना है। लेकिन इसके बावजूद कई कंपनियोंं व दुकानो में जनरेटर चालू पाए। टीमो ने उस छापेमारी की जब औद्योगिक कस्बे में पावर कट था। चालू मिले सभी जनरेटरों को सील कर दिया गया है।

ग्रेप 3 के चलते कं​पनी या दुकानो में जरनेटर चलाने पर प्रतिबध है। बार बार मुनादी करवाई जा रही है फिर भी लोग मनमानी कर रहे हैंं शनिवार को टीम ने निरीक्षण किया तो कंपनी व दुकानों में 11 जनरेटर चालू मिले। जिनको सील कर दिया गया है।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड