Dharuhera की एक्यूआई हुआ जान लेवा, प्रदूषित शहरों की सूची में हुआ शामिल

poll 1

Dharuhera में आज यानि 13 नवंबर क का AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) स्तर अस्वस्थ दर्ज किया गया है। वर्तमान में जहरीले तत्व का स्तर 379 है। यह स्तर पिछले दिन की तुलना में 100 अंक ज्यादा है। इतना ही नही पी 10 573 पहुंच गया है।

 

वायु प्रदूषण की ताजा रेटिंग अब एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली है। धारूहेड़ा देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पहले पायदान पहुचने वाला । यहां बुधवार को सुबह सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 पर पहुंच गया।

AQI DHR

जो कि सबसे प्रदूषित माने जाने वाले दिल्ली और भिवाड़ी से भी कहीं अधिक रहा। बुधवार को भिवाड़ी का एक्यूआई 338 रहा।

मंगलवार को भी धारूहेड़ा का एक्यूआई 300 पर पहुंच गया था तथा वहीब बुध्वार इसको पार कर 379 के आंकड़े को पहुंच गया है।

AQI विभिन्न वायु प्रदूषकों को मापता है। ये रीडिंग्स हवा में हानिकारक कणों की सांद्रता को दर्शाती हैं। मौसम और प्रदूषण के कारकों के आकलन के बाद वायु गुणवत्ता निर्धारित की जाती है।