मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: 1 करोड 99 लाख नागरिक बने बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी : डॉ. सतीश खोला

On: November 4, 2024 5:30 PM
Follow Us:
हरियाणा में 1 करोड 99 लाख नागरिक बने बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी : डॉ. सतीश खोला

पूरे प्रदेश में सितंबर व अक्टूबर महीने में बने 234104 नई बीपीएल कार्ड
Haryana News: हरियाणा में बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जोरो है। हरियाणा प्रदेश में सितंबर व अक्टूबर महीने में बने 234104 नई बीपीएल कार्ड (BPL card and Ayushman card) बनाए गए है। इतना ही नहीं हरियाणा में अब तक एक करोड़ 98 लाख 90964 नागरिक बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी बन चुके है।Haryana News

डॉ. सतीश खोला ने बताया कि हरियाणा में डिजिटल सिस्टम द्वारा पूरी पारदर्शिता से काम किया जा रहा है भाजपा सरकार में न पर्ची चलती है ना खर्ची । ईमानदारी व बिना पैसे परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे है। भ्रष्टाचार के खात्मे की ओर भाजपा सरकार अग्रसर है जल्द ही सरकार की सभी योजनाएं पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी ।Haryana News

यह भी पढ़ें  पावर और स्टाइल का मेल, Suzuki की नई 1000cc बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च

जानिए किन जिले में कितने बडे कार्ड: डॉ.सतीश खोला ने बताया कि   (BPL card and Ayushman card)अभी अंबाला में 11295 भिवानी में 8875 दादरी में 3644 फरीदाबाद में 14332 फतेहाबाद में 7033 गुरुग्राम में 15771 हिसार में 14873 झज्जर में 8753 जींद में 11884 कैथल में 10322 करनाल में 17219 कुरुक्षेत्र में 9454 महेंद्रगढ़ में 7454 मेवात में 9276 पलवल में 9190 पंचकूला में 5410 पानीपत में 13375 रेवाड़ी में 6916 बन चुके है।Haryana News

AYUSHMAN CARD

रोहतक में 7787 सिरसा में 12801 सोनीपत में (BPL card and Ayushman card)  12481 यमुनानगर में 15959 नई बीपीएल कार्ड बनाए गए हैं जो परिवार पहचान पत्र से स्वयं बने है अब पूरे प्रदेश में 51 लाख 72267 बीपीएल कार्ड है जिसमें 2 लाख 92847 गुलाबी कार्ड है।Haryana News

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा सरकार का अनुसूचित जाति कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला, मिलेंगे ये लाभ

जिनके 10 लाख 14825 लाभार्थी है 48 लाख 79420 बीपीएल कार्ड है जिनके एक करोड़ 88 लाख 76139 लाभार्थी है।

परिवार पहचान बनाते ही बन जाता है बीपीएल कार्ड: खोला ने (BPL card and Ayushman card)  बताया बीपीएल कार्ड बनाने के लिए कहीं भी कार्यालय जान की जरूरत नहीं है। जैसे ही आपका परिवार पहचान पत्र बनेगा, उसकी आय व अन्य नियमों की पालना करने वाले पात्रो का अपने आप ही बीपीएल कार्ड बन जाएगा।

लापरवााही करने वाले पर गिरेगी गाज: मुख्यमंत्री नायब सैनी की  (BPL card and Ayushman card) तरफ से सभी अधिकारियों को स्पष्ट आदेश है कि अंत्योदय योजनाओं में कोई कर्मचारी लापरवाही ना बरते अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सखत् कार्यवाही तुरंत की जाए।

यह भी पढ़ें  Haryana Police: डायल 112 ने धारूहेड़ा में फिर किया कमाल

ईमानदारी से मिल रहे रोजगार: हरियाण में ईनामदारी से ​बिना पर्ची व खर्जी के रोजगार दिए जा रहे है। अभी सरकार बनने ही 24 हजार युवाओं को ज्वाइ्रन दी गई है तथा जल्द ही नई भर्तीयों के लिए दिसंबर में फिर से परीक्षा होगी।Haryana News

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now