पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक करीब 2.91 करोड़ लागत से हो रहा है तैयार
Rewari News: शिक्षा की विभाग की लापरवाही व ठेकेदार की मनमर्जी के चलते रेवाड़ी की 1500 छ़ात्राओं को स्कूल भवन का अभी ओर इंतजार करना पडेगा। जबकि 18 माह में यह कार्य पूरा होना था। इतना ही नहीं तीन साल बीतने के बावजूद सर्कुलर रोड स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का कार्य अधर में लटक हुआ है। Rewari News
बता दे कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के प्रयास से दिसंबर 2020 में 2.91 करोड़ का बजट मंजूर होने के बाद स्कूल परिसर में तीन मंजिला भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। ठेका लेने वाली बहादुरगढ़ की फर्म को 18 माह में भवन के निर्माण कार्य को पूरा करना था लेकिन 3 साल होने पर भी स्कूल के भवन का कार्य पूरा नहीं हुआ है।Rewari News
ठेकेदार की लापरवाही भुगत रहे बच्चे
स्कूल प्रबंधन बार-बार भवन का निर्माण कर सुपुर्द करने की मांग कर चुका है। इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। भवन बनाने की तय सीमा भी निकल चुकी है। नया भवन कब स्कूल को सौंपा जाएगा। इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
1500 से अधिक छात्राएं कर रही शिक्षा ग्रहण
स्कूल में करीब 1500 से अधिक छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। प्राचार्य सहित 52 टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं। स्कूल में कक्षा छठी से 12वीं तक के 32 सेक्शन चल रहे हैं। स्कूल के पास अभी 28 के करीब कमरे हैं।Rewari News
अधर में लटके ये कार्य
स्कूल भवन में अभी तमाम कार्य बाकी हैं। इनमें दीवारों पर प्लास्टर, छत पर टाइल व प्लास्टर पर पीओपी, कमरों में खिड़की व दरवाजे लगाने, – टॉयलेट का कार्य, बिजली वायरिंग की फिटिंग, रैंप व फर्श और नए गेट का निर्माण होना है।
कार्य अंतिम चरण में: फिलहाल स्कूल के भवन का कार्य अंतिम चरण में है। अभी केवल पीओपी का कार्य चल रहा है। जल्द ही बाकी का कार्य पूरा हो जाएगा।
अजय कुमार, एसडीओ, समग्र शिक्षा अभियान।