हरियाणा: मकर संक्रांति के अवसर पर आगामी 13 जनवरी को जाटूसाना स्थित शिव मोहन गौशाला में आयोजित होने वाले भव्य 108 कुंडीय यज्ञ कियार जाएगा। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के महामहीम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय होंगे।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा व प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश यादव शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में पटौदी आश्रम क स्वामी धर्मदेव, नांगलिया रणमोख गौशाला के संचालक स्वामी जीवानंद, महंत शिवपुरी महाराज कोसली आश्रम, स्वामी समर्पानंद दडौली आश्रम, गो कथा वाचक गोबर गोपाल दास व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील मूसेपुर भी मौजूद रहेंगे।Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित
इस अवसर पर कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि यह आयोजन अपने आप में बहुत ही विहंगम होगा। जिसमें क्षेत्र ही नहीं अपितु आसपास के भारी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। समारोह में विशेष रूप से शामिल होने पहुंच रहे प्रदेश के महामहीम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय को लेकर प्रशासन के साथ-साथ गौशाला प्रबंधन भी अपनी तैयारियां पूरी रखे।
Air India: 98 लाख कमाने वाले की एक हरकत ने बना दिया कंगाल…जानिए पूरी कहानी
सौपी जिम्मेदारियां: इस मौके पर सरपंच खूबराम, दयाराम आर्य, राज सिंह, पंडित दुलीचंद, विजय सरपंच, हंसराज, गोविंद, उमेद सिंह, ऋषिराज, वीरेंद्र सरपंच, प्रवीण सरपंच, सुखबीर सरपंच, रविंद्र आशावादी, अजय मित्तल, रिपुदमन गुप्ता, विक्रम मतवाल, नंबरदार वेदप्रकाश समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।