DHARUHERAHARYANAREWARI

Rewari News: निशुल्क विकलांग सहायता शिविर आयोजित

धारूहेडा: उमंग चेरिटेबल सोसायटी फार फिजीकली हेंडीकेप्ट नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को हीरो मोटो कार्प धारूहेडा के प्रागंण में निशुलक विकलांग सहायता शिविर लगाया गया।HERO DHR 11zon

हीरो मोटो कोर्प के मेडिकल अधिकारी डा रजत शाह ने बताया कि शिविर में आर्थोपेडिक इंजीनियर्स ने मरीजो का निरीक्ष्ण किया तथा 121 लोगो को उपकरण देने के लिए चयन किया गया है। दिल्ली से आए डा हिमांशु की टीम कैंप में आए लोगो की जांच करते हुए उपकरण को लेकर उनके माप लिए।

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

Wheat Rate Hike: गेहूं के भावों में आया भारी उछाल, जानिए मंडियो के ताजा भाव

उन्होंने कहा कि करीब 45 दिन मे इनके उपकरण तेयार किए जाएंगे तथा बाद में हीरो के प्रागण में पहियेदार कुसी, तिपहिया साइकिल, कृत्रिम अंग, बनावटी हाथ व पैर, सर्जिकल शूज, वैल्ट व वैशाखी निशुलक वितरित की जाएगी। इस मौके पर डा सुभाष, दीपा, अन्नू, जितेंद्र आदि मोजूद रहे।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button