बहरोड में आधुनिक हथियार व लग्जरी कार के साथ चार बदमाश काबू
अलवर: बहरोड़ में पुलिस ने मंगलवार को तीन जगहों पर दबिश देकर 4 कुख्यात बदमाशों को हथियार सहित काबू है। उनके कब्जे से आधुनिक हथियार व लग्जरी कार भी बरामद की है। बहरोड़ थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित की गई। डीएसपी मदनलाल रायल के निर्देशन में तीन जगहों पर दबिश दी गई। जहां पर 4 बदमाश मिले। जिनके पास से आधुनिक हथियार मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम भिवाड़ी से सूचना मिलने के बाद एएसआई सतीश कुमार मय जाब्ता के अलवर रोड पर बर्डोद के पास एस्सार कंपनी के पेट्रोल पंप पास पहुंचे। जहां एक कार में नवीन उर्फ मंत्री पुत्र शिवलाल निवासी कृष्ण नगर मैनपुरवास मुण्डावर व मंजीत उर्फ मन्नू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बेलारा कल्ला कुम्हेर भरतपुर मिले। जिनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल व 24 जिंदा कारतूस और 3 खाली कारतूस के खोखे जब्त किए। पुलिस ने दूसरी कार्रवाई एसआई भूप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जिलानी माता रोड पर सुरभि मैरिज होम के पास एक युवक हथियार के साथ खड़ा है। जिस पर एसआई मौके पर पहुंचे।
वहां योगेश कुमार उर्फ कालू पुत्र झूथाराम निवासी पदमाडा खुर्द मुंडावर एक देशी कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरी कार्रवाई एसआई राकेश कुमार ने की। सूचना मिली थी कि खापरिया मोड पर प्रीतम यादव पुत्र जसवंत निवासी गादोज अवैध हथियार लेकर खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पौना 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। जिनसे पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।
अलवर की है कार:
थानाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि बदमाशों से जो इमेज कार बरामद की गई है। उसका नंबर आरजे 02 सीसी 9753 है। जो निशा मिश्रा, डॉ बजरंगलाल शर्मा निवासी मन्ना का रोड लाल कोठी अलवर के नाम से है। पुलिस कार मालिकों से भी संपर्क जुटाने में लगी हुई है।
एसपी के निर्देश पर हुइ कार्रवाई:- भिवाड़ी पुलिस जिले में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिनको देखते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने अवैध हथियार और खिलाफ अभियान जारी किया हुआ है। यह कार्रवाई डीएसपी मदनलाल रॉयल के सुपरविजन में पुलिस द्वारा की गई।