Firing & Loot at Hiway 71 : पिस्टल प्वाईंट पर हाईवे पर फाईनेंस कंपनी के एजेट से छीने 95 हजार

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं हैं। जहां धारूहेडा में हुई लूट का सुराग भी नही लगा था कि एक बार फिर रेवाडी रोहतक हाईवे पर गांव बाम्बड के निकट बाइक सवार बदमाशो ने फाइनेंस रिकवरी एजेंट से पिस्टल प्वाईंट पर 95 हजार रूप्ए छीन लिए। इतना ही बदमाशो ने डराने व दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर भी की। थाना माडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में करनाल निवासी रूस्तम राणा ने बताया कि वह भारत फाइनेंस कंपनी में काम करता हैं। फाइनेंस कंपनी का रेवाड़ी के में ऑफिस हैं। उनकी कंपनी महिलाओं के ग्रुप को ऋण देने का काम करती हैं। सोमवार को रिकवरी के लिए रूस्तम राणा गांवों में गया हुआ था। कई गांवों में रिकवरी करने के बाद 96 हजार रुपए की नकदी बैग में डालकर वह रेवाड़ी की ओर बाइक से आ रहा था। एनएच-71 पर बाम्मड़ कट के पास पहले से खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। बाइक रोकते ही रूस्तम बैग को लेकर भागने लगा तो पीछे से बदमाशों ने दो राउंड हवा में फायर किए। उसके बाद घबरा कर रूस्तम रूक गया और बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया। उसके बाद बदमाश बाइक पर बैठकर झज्जर की तरफ भाग निकले। लूटपाट के बाद की नाकाबंदी: रूस्तम ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी की, लेकिन बदमाश जब तक निकल चुके थे। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने एजेंट की शिकायत पर लूटपाट करने व आमर्ज एक्त के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।