पिकअप हादसा: मृतका का शव परिजनाें को सौंपा गया, दो की हालत गंभीर, पीजीआई रैफर
रेवाडी: सुनील चौहान। रेवाड़ी-रोहतक हाईवे NH-71 पर टायर फटने के कारण हादसे का शिकार हुए पिकअप सवारों में 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते रोहतक PGIMS में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाली 18 साल की युवती का शव बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अन्य 25 घायलों की हालत अब ठीक है। सदर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस ने अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल जिला के गांव छपरा का रहने वाले कुछ परिवार झज्जर जिले के गांव छुछुकवास में खेत बंटाई पर लेकर सब्जी का काम करते है। मंगलवार को एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर 30 लोग रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के कुछ गांवों से बथुआ खरीदने के बाद वापस झज्जर के छुछुकवास लौट रहे थे।
रेवाड़ी जिले के गांव बीकानेर के पास उनकी गाड़ी का अचानक टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें 18 साल की पूजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हुए थे। उनमें 2 लोगों को गंभीर हालत के चलते देर रात रेवाड़ी से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य 25 घायलों में कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।