Rajasthan Election : दुल्हन की तरह सजाया भिवाडी का आर्दश बूथ, जानिए किसने डाला पहला वोट

booth 2
Rajasthan Election  : तिजारा की जनता आज अपने विधायक का चयन करेगी, जनता किसको अपना विधायक चुनती है ये ईवीएम मशीन में कैद होता जा रहा है। अभी तक नेता जनता को रिझाने के लिए जी जान एक कर चुके है। लेकिन ये तो वोट से पता चल पाएगा कि जनता ने किसे पंसद किया है।बार एसोसिएशन रेवाड़ी का बडा फैसला: होल्डिंग व पोस्टर लगाने पर लगाई रोक बूथ नंबर 19 बनाया आर्दश बूथ- तिजारा विधानसभा के भिवाड़ी में बूथ नंबर 19 को आदर्श बूथ का दर्जा दिया गया है, जिसमे वोटिंग की शुरुवात की गई है, सुबह 7 बजे से ही महिलाएं और पुरुषों में वोट डालने को लेकर उत्साहित है, साथ ही हर बूथ पर पुलिस ने अपनी पैनी नजर रखी हुई है।रेवाड़ी के सफाई कर्मचारी 28 व 29 को पंचकूला में भरेगें हुकार, जानिए क्या है मांगे ?   ईवीएम मशीन में कैद हो रही है प्रत्याशीयों की किस्मत प्रत्याशीयों के एजेंट मतदान केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे से बाहर ही बैठाया गया है। सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद होता जा रही है। साथ ही निय्म के अनुसार दो सौ मीटर के दायरे से बाहर ही प्रत्याशी के एजेंट बैठे है। aadarh buth bhiwadi चप्पे पर पुलिस बल तैनात: सुरक्षा को के बूथके आस पास भारी पुलिस तैनात की हुई है। इनता ही प्रशासन की ओर से आमजन से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की जा रही हैै। सुबह से शांति पूर्वक मतदान जारी है।   चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में प्रशासन और पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात है। वहीं, प्रत्याशी और उनके समर्थक पूरी ताकत के साथ मतदाता की मनुहार में लगे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 में यहां 82.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मैदान में 12 प्रत्याशी डटे हैBhiwadi की वोट के लिए “धारूहेड़ा” पर चोट, बाबा बालकदास का मास्टर स्ट्रोकं। tizara vote   50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जुड़े इस बार विधानसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जोड़े गए हैं यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। मतदान को लेकर स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्म्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात किए गए हैं।