मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

गांव पहुचने पर खिलाडी का ग्रामीणों ने किया स्वागत

On: November 28, 2021 11:48 AM
Follow Us:

धारूहेडा: अखिल भारतीय बाडीबिल्डिंग एंड फिटनेस फैडरेशन की और से मेन्स बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अरुण कुमार सीकरीवाल ने दिल्ली में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर गाँव में ग्राम पंचायत की और से निवर्तमान सरपंच मजू तोंगड व भरत तोंगड सरपंच प्रतिनिधि गुजर घटाल ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खेल का महत्व बताया तथा इक्यावन सौ रुपये से सम्मानित किया। नवयुवक मंडल ने भी फूल माला से स्वागत किया। राजेंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर खेल का महत्व समझाते हुए बताया की खेलों से युवको में एकता की भावना बढती है। साथ ही नवयुवकों को नशा करने की आदत से दूर रहने की अपील की । खिलाडी के गांव पहुंचने पर इस अवसर पर आकेडा, कापडीवास, पलासोली, सीधरावली के ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर संदीप कुमार एंव एकता क्लब के सदस्यों के साथ कृष्ण कुमार पलासोली ने दूसरे खिलाडियों को इस तरह की प्रतियोगिा में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now