कोरोना के साथ साथ अब पोलूशन की भी मार: अब एनसीआर में केवल जनरल शिफट में ही चलेगे उद्योग, जानिए क्या है आदेश

शनिवार व रविवार को कंपनियों में रहेगा अवकाश, जारी किए आदेश
धारूहेडा: सुनील चौहान। जहा पहले ही कोरोना संक्रमण के चलते उद्योगी की स्थिति बिगडी हुई थी, अब प्रदूषण पर रोकथाम के लिए हरियाणा प्रदूषण विभाग ने सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। जिसके चतले अब कंपनियों में केवल जनरल शिफट में सुबह 9 से 5 बजे तक ही उत्पादन करना होगा, इतना ही नहीं शनिवार व रविवार को कंपनियों पूर्णतया बंद रहेगी। इस संबंध में एयर क्वालिटी मनेजमेंट नई दिल्ली के कमीशन की ओर से हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर आदेश जारी किए गए है। जिसके चलते प्रदूषण विभाग की ओर सभी कंपनियों में नोटिस भेज दिए गए है।

 

01 02 03
गौरतलब है कि एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बडा घातक बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार से जहां हरियाणा के चार जिलों में स्कूल व संस्थान बंद करवाए गए है वही कंपनियों की ओर से बढ रहे प्रदूषण को लेकर भी नए आदेश जारी किए गए है। आदेशों के चलते कंपनियों में जरनेटर नहीं चलाया जाएगा तथा केवल बिजली से उत्पादन करना होगा। वहीं कंपनियो में दिसंबर माह में केवल एक ही शिफट में यानि 9 से 5 बजे तक उत्पादन करना होगा। बी व सी शिफट पूर्णतया बदं रहेगी। इसी के साथ कंपनियों में शनिवार व रविवार का अवकाश रखना होगा।

 

Mohit Mudgil
मिल चुके है आदेश: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कंप​नियों के लिए कुछ बदलाव किया हैं जिसके चलते केवल एक ही शिफट मे उत्पान होगा तथा शनिवार व रविवार को उत्पादन बंद रहेगा। अगर किसी कंपनी में शनिवार व शनिवार उत्पादन करना है तो इसके लिए अनुमति लेनी होगी।
मोहित मुदगिल, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय अधिकारी