रेवाडी/ अलवरः सुनील चौहान किशनगढ़ बास के समीप भिवाड़ी-अलवर मेगा हाईवे पर बंबोरा की घाटी के समीप कार के अनियंत्रित होने से हुए हादसे के कारण कोसली एवं जाटूसाना निवासी महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। घटना में वहां से पैदल जा रहे एक स्थानीय व्यक्ति की भी कार की चपेट में आने से मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अलवर के राजकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जहां पर गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।किशनगढ़ बास पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी जिला के जाटूसाना निवासी मंजू देवी पत्नी जय सिंह, विनोद, कोसली निवासी आशीष एवं कपिल कुमार कार में सवार होकर अपने गांवों से मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए रवाना हुए थे।
रात करीब 12 बजे जब उनकी कार बंबोरा गांव की घाटी में पहुंची तो वहां पर तीव्र मोड़ और हाइवे होने की वजह से अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार की चपेट में वहां से पैदल गुजर रहा है एक वहीं का भी व्यक्ति चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पैदल चल रहा व्यक्ति का शरीर भी कार से चिपक गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके अलावा कार में सवार मंजू देवी के साथ आशीष की भी मौत हो गई। विनोद और कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मंजू और आशीष को मृत घोषित कर दिया। वहीं विनोद व कपिल को अलवर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।