हरियाणा: सीआईए धारूहेडा ने तेल पाइप लाइन में चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के नौ बदमाशों को पकडने में सफलता हासिल की है। आरापियो ने हरियाणा में रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत व झज्जर के अतिरिक्त दिल्ली व उत्तर प्रदेश में भी दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी एक साल नहीं बल्कि कई सालों से पाईपो सेंध लगाकर तेल चोरी कर रहे थे। डीएपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियो को रिमांड पर लिया जाएगा।
Rewari Crime: केंद्रीय रक्षा मंत्री की बहन बताकर मिलवाया: नौकरी के नाम ठगी
50 हजार में लगाता था वाल्व: तेल गिरोह में शामिल एक आरोपित पेशे से वेल्डिंग का मिस्त्री भी शामिल है तथा यह मिस्त्री ही पाइप लाइन में वाल्व लगाने का काम करता था। आरोपित मिस्त्री पहले भी गिरफ्तार हो चुका है तथा एक लाइन में वाल्व लगाने के लिए वह 50 हजार रुपये लेता था।
गर्लफ्रेंड करती थी रैकी: वारदात में शामिल बैंदा नाम के एक बदमाश की गर्लफ्रेंड तेल पाइप लाइनों की रैकी करती थी। रैकी करने के बाद युवती ही गिरोह को पूरी जानकारी देती थी।
सेंध लगाने से पूर्व कई दिनों तक रैकी की जाती थी। गिरोह में तीस से अधिक बदमाश है शामिल। पुलिस अभी अन्य बदमाशों को भी तलाश कर रही है।