घर की कुर्की… यूट्यूबर मनीष कश्यप थाने पहुंच किया सरेंडर

MANISH KASHYAP

तमिलनाडु प्रकरण से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल फेक वीडियो मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap Surrendered) ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के दवाब में आकर सरेंडर कर दिया है।Rewari: ‘एक शाम-कविता के नाम’ रविवार को ईडन गार्डन में

इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हैं बिहार पुलिस उसके घर की कुर्की की तैयारी में थींं

दरअसल आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम बेतिया में मनीष कश्यप के घर पहुंची थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर रही थी।

जानें क्या है पूरा मामला

सन ऑफ बिहार के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों खूब चर्चा में हैंं आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) पर भी ट्रेंड कर रहे थे।

दरअसल मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल सच तक (Sach Tak Channel) के माध्यम से बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों का वीडियो शेयर करते हैं।

इसी बीच हाल में ही मनीष ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा मामले को लेकर भी एक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे पुलिस ने फेक वीडियो बताते हुये मनीष कश्यप के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज किया था।
Haryana News: NH 48 पर मालपुरा के पास बनेगा फुट ओवरब्रिज, सरपंच ने भेजा गडकरी को लेटर
बिहार पुलिस ने किया ट्वीट

ट्वीट में बिहार पुलिस ने लिखा है कि तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य भ्रामक और उन्माद फैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने और आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 3/ 23 तथा 4 / 23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस और ईओयू की दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में आत्मसमर्पण कियां

आर्थिक अपराध इकाई ने बैंक खाते को किया है फ्रीज

इससे पहले बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप के खातों को फ्रीज कर दिया था. मनीष और उसके यूट्यूब चैनल से संबंधित चार बैंक खातों में जमा 42 लाख रुपए से अधिक राशि को फ्रीज किया गया हैं

फेक वीडियो मामले में मनीष के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर दिल्ली समेत अन्य शहरों में छापेमारी भी की गई.’