Rewari News: जिला युवा महोत्सव-2025 का सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आगाज हुआ। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कल्पना चावला सभागार में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी राहुल मोदी व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
महोत्सव में पहले दिन छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, समूह व एकल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कहानी व कविता लेखन प्रतियोगिता के साथ साइंस मेला में हिस्सा लिया।Rewari News
‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के तहत आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा।
युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम करवा रही हैं। इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।Rewari News
कुलपति प्रो. असीम मिगलानी ने बताया कि यह कार्यक्रम माय भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता व उद्यमिता विभाग हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को समूह नृत्य, समूह गायन व पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया जाएगा।Rewari News
कार्यक्रम में मंच संचालन प्रवक्ता सुधीर यादव ने किया। इस अवसर पर आईटीआई कुंड मनेठी के प्रधानाचार्य जयदीप कादयान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।Rewari News
















