बावल: गांव जैतपुर में वाटर सप्लाई टैंक में डूबने से पडोसी गावं के एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पडोसी गांव शाहरपुर निवासी 35 वर्षीय राजेश रूप में हुई है।Rewari news: स्लोगन प्रतियोगिता में पूनम बनी विजेता-Best24News
पुलिस के अनुसार गांव शाहरपुर निवासी 35 वर्षीय राजेश उर्फ कालू पड़ोस के गांव जैतपुर में बने वाटर सप्लाई के डीघ में नहाने के लिए उतर गया। पानी गहरा होने के कारण वह उसमें डूब गया। आसपास के लोगों ने उसके डूबने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से डीघ में उसकी तलाश की। काफी देर बाद उसका शव मिल गया। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
Rewari News: मसानी में चलाया पौधारोपण अभियान-Best24News
लापरवाही से हो रही हादसे: गर्मी के दिनों मे लापरवाही के चलते डूबने के हादस बढते जा रहे हैं बार बार लोगो से अपील की जा रही कि तालाब व नहर में नहीं नहाए। लेकिन लोग नहीं मान रहे है। दो दिन पहले जवाहर लाल नेहरू नहर में भी दो किशारो की डूबने से मौत हो गई थी।