Rewari: शांति, स्थिरता, प्रसन्नता व ज्यादा जिम्मेदारी है योग: ब्रहमप्रकाश भारद्वाज
Best24News, Rewari News: आर्ट आफ लिविंग रेवाडी द्वारा RPS International School Rewari के प्रागंण में रोटरी कल्ब आफ रेवाडी मेन के सहयोग से 9 वां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ,उर्मिला भारद्वाज, प्रवीन व संगीता ने सभी को आसन ,प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास करवाया ।
भारद्वाज ने बताया कि योग हमारा ऋषि मुनीयों द्वारा दिया हुआ प्राचीनतम अभ्यास है जिसको हम नित्य अभ्यास कर अपने जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रगति कर सकते है।
उन्होने बताया कि कुछ लोग योग को केवल जिम्नास्टिक या शारीरिक अभ्यास समझतें है, जबकि योग का मतलब है जीवन में शांति ,स्थिरता ,प्रसनता व ज्यादा जिम्मेदारी है ।
Rewari: नियमित करो योग, सदा रहो निरोगइस मौके पर प्राचार्य प्रीति लांबा ने बताया कि उनके स्कूल में हर दिन बच्चों को योग का अभ्यास करवाया जाता है । रोटरी कल्ब के प्रधान हरिश मेहन्दीरता व संचीव मनीष अरोडा ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाए दी व आर्ट आफ लिविंग का आभार जताया।
इस मौके पर सुमन यादव, सुषमा यादव, मनजीत , अनिता यादव, सुनील अग्रवाल, नरेन्द्र गुगनानी, जयप्रकाश,नवीन अदलखा, ज्योति अदलखा, नेहा अनुकल, रोटरी कल्ब के सदस्य आर पी एस स्कूल के स्टाफ व आर्ट आफ लिविंग के स्वयं सेवक व अन्य बहुत से गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।