Haryana News: 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार, फिर भी बरोजगारी में Haryana अव्वल

cm haryana

दिल्ली: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों से एक बार फिर हरियाणा की नींद उड गई है। देश में बेरोजगारी दर दिसंबर में बढ़कर 8.3 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो 2022 में सबसे अधिक है। सीएमआईई के आंकड़ों में कहा गया है कि नवंबर के दौरान बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत थी।

धडल्ले से बेचा जा रहा है नकली सिलाजीत, जानिए कहीं आपके साथ भी नहीं हो रही है ठगी

हरियाणा रहा अव्वल

हरियाणा : 37.4
राजस्थान : 28.5
दिल्ली : 20.8
बिहार में : 19.1
झारखंड : 18.0

सितंबर में बेरोजगारी दर सबसे कम 6.43 प्रतिशत थी और अगस्त में 8.28 प्रतिशत के साथ दूसरे उच्चतम स्तर पर थी। रिपोर्ट से पता चलता है कि 2022 के आखिरी महीने में जहां शहरी बेरोजगारी दर 10 फीसदी थी, वहीं दिसंबर के दौरान ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.5 फीसदी थी।
Dense Fog: ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, ट्रेनों और फ्लाइट्स हो रही प्रभावित
…………
योजना बनी बाधक: हरियाणा सरकार का ओर से स्थानीय युवाओ को 75 फीसदी रोजगार का कानून बनाया था। दावे तो खूब किए जा रहे है, लेकिन रोजगार को लेकर हरियाणा की हालत बदहाल बनी हुई है।
युवाओ को आरोप है रोजगार को लेकर हरियाणा मे ऐसा कोई प्रावधान नही है। मैनेजमैंट में नब्बे फीसदी हरियाणा से बाहर के होने के चलते स्थानीय युवाओ को मौका ही नहीं दिया जा रहा है।