Paris Olympics: भारत के लिए मंगलवार का दिन बहुत बड़ा दिन है। आज देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक मेडल मिलने पर फैसला आने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है सीएएस विनेश के मामले पर बडा फैसला आने की उम्मीद है।
बता दे कि विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं। इसी के चलते देश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। लेकिन पूरे देश को उस समय झटका लग गया था जब विनेश 100 ग्राम ज्यादा बजन होने से डिस्कवालिफाई कर दिया गया। Paris Olympics
भारतीय खिलाड़ी ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी। काफी इंतजार के बाद सीएएस विनेश के मामले पर आज मंगलवार को फैसला सुना सकता है। Paris Olympics
ये टीम करेगी फैसला
विनेश ने इस मामले के खिलाफ सीएएस में अपील की थी जिसे नौ अगस्त को मंजूर कर लिया गया था। इस मामले के लिए ऑस्ट्रेलियाई जज की नियुक्ति की गई थी। Paris Olympics
विनेश की तरफ से चार वकीलों ने उनका पक्ष रखा इनमें चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस, हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा शामिल हैं। बाद में भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भी इस मामले में आईओए की तरफ से विनेश की पैरवी की थी। Paris Olympics
हो चुकी है सुनवाई फैसला आज
सुनवाई 9-10 अगस्त तक पूरी कर ली गई थी। सीएएस ने अपनी तरफ से बयान जारी कर रहा था कि इस मामले पर फैसला पेरिस ओलंपिक के खत्म होने से पहले आ जाएगा। कोर्ट ने बताया कि वह 13 अगस्त को इसको लेकर सुनाया जाएगा।
विनेश हुई इंडिया के लिए रवाना
विनेश डिसक्लीफइ फैसले से काफी परेशान हैं। डिसक्वालिफाई होने के बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा भी कह दिया था। सीएएस विनेश के पक्ष में फैसला सुनाता है या उनके खिलाफ। इसके बाद ही पता चलेगा कि उसे क्या मिलता है। Paris Olympics
वीडियो वायरल
विनेश ने ओलंपिक विलेज छोड़ दिया है। उनका सामान के साथ ओलंपिक विलेज से बाहर जाते हुए एक फोटो वायरल हो रहा है। लेकिन हर भारतीय की निगाह इसी पर टिकी हुई कि किसी तरह उसे सिल्वर मेडल मिल जाए। Paris Olympics