मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

World Para Athletics Championships: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फिर छाए भारत के खिलाडी, पीएम मोदी ने दी बधाई

On: October 6, 2025 7:16 PM
Follow Us:
World Para Athletics Championships

World Para Athletics Championships: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 22 मेडल अपने नाम किए। सबसे गर्व की बात यह इन 22 अवार्ड में 8 अवार्ड हरियाणा के खिलाडियों के नाम रहे। पीएम मोदी ने खिला​डियों को बधाइ दी है।

बता दें कि विवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न आयोजन में भारत ने 22 पदक (6 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य) जीते और 10वें स्थान पर रहा। 22 मेडल के अलावा, भारतीय एथलीटों ने देश में पहली बार आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन चैंपियनशिप रिकॉर्ड, सात एशियाई रिकॉर्ड भी बनाए और 9 बार चौथे स्थान पर रहे. 30 से अधिक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।World Para Athletics Championships

World Para Athletics Championships: Indian athletes shine again at the World Para Athletics Championships, PM Modi congratulates them

दी बधाई: प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई दी। सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारे पैरा-एथलीटों का ऐतिहासिक प्रदर्शन! इस साल की विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेहद खास रही। भारतीय दल ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदकों सहित 22 पदक जीते।World Para Athletics Championships

 

ये बजे विजेता: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियशिप में भारत के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाईभारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।World Para Athletics Championships

रेलू टीम ने रविवार को महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में सिमरन, महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में प्रीति पाल और पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा टी41 में नवदीप के रजत पदकों की बदौलत 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य मेडल जीते. इसके अलावा, पुरुषों की 200 मीटर टी44 स्पर्धा में संदीप ने भी कांस्य पदक जीता।World Para Athletics Championships

सिमरन ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए 24.46 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड बनाया, लेकिन यह केवल रजत पदक के लिए ही पर्याप्त था। वेनेजुएला की एलेजांद्रा पाओला पेरेज लोपेज, जो पहले स्थान पर रही थीं। को पुलिंग, स्लिंग-शॉटिंग और सहायता संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके कारण सिमरन का पदक रजत पदक में बदल गया.

 

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now