महिला पहलवानों का सडको पर धरना प्रदर्शन खत्म, जानिए क्या है आगे की रणनीति

VINESH

दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफतारी की मांग को लेकर करीब 5 पांच से चल रहा महिला पहलवाने का धरना प्रदर्शन अब खत्म हो गया है।Haryana: पंचकूला जिले में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह
उनका कहना है कि अब उनकी लड़ाई सड़क पर नहीं बल्कि कोर्ट में लड़ी जाएगी। इतना ही यह लडाई न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगी।

पहलवानो ने की घोषणा
दरअसल, भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है। महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने रविवार देर रात घोषणा की।

क्या कहती पहलवान साक्षी
पहलवानों से किए गए वादे पर अमल करते हुए सरकार ने महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न और यौन शोषण की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की।

 

दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी कर 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। चुनाव 11 जुलाई को होना है। हम सरकार द्वारा किए गए वादों के कार्यान्वयन का इंतजार करेंगे।HBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, जानिए कैसे करे लोड

दो FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो FIR दर्ज कीं है। पहली FIR बालिग पहलवानों की शिकायत पर दर्ज की गई थी जिसमें यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में 15 जून को 1500 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी। अब इस मामले में 27 जून को MP- MLA कोर्ट में सुनवाई होगी।

बुडापेस्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी विनेश

बुडापेस्ट प्रतियोगिता कुश्ती वर्ष की चौथी और अंतिम रैंकिंग श्रृंखला है। एडहॉक कमेटी और सरकारी अधिकारियों के बीच एक बैठक में विनेश के नाम को मंजूरी दे दी गई, जिससे 10 महीने बाद उनकी मैट पर वापसी हुई। छह पहलवानों विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को ट्रायल से छूट दी गई है.