Haryana crime: ठगी में महिलाए भी कम नहीं, नौकरी के नाम 20 लाख की ठगी-Best24News

हरियाणा : प्रदेश में शातिर ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। शातिर महिला ने ारोहतक में पुलिसकर्मी की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने 3 महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे फसाया जाल में: भाली आनंदपुर निवासी स्वर्गीय कांस्टेबल सुनील कुमार की पत्नी ने शिकायत दी कि उसके पति का 2014 में देहांत हो गया था। जिसके बाद वह सरकारी नौकरी की तैयारी करने लग गई इस दौरान उसके भाई की जान पहचान सनत कुमार मिश्रा से हो गई। वह नौसेना में कार्यरत था। मिश्रा ने बताया कि उसकी पत्नी भारत सरकार दिल्ली में मानवाधिकार में उच्च पद पर काम करती है।

उसकी पत्नी ने उसे आश्वासन दिया कि वह उसे एम एच आर डी मिनिस्ट्री में सरकारी नौकरी लगवा सकती है लेकिन उसे 21 लाख रुपए देने होंगे। उनके बीच सौदा तय हो गया और उन्होंने अलग-अलग समय पर 20 लाख रुपए आरोपित पक्ष को दे दिए। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो उसे नौकरी मिली और न ही रुपए वापस मिले।

उन्होंने डिपार्टमेंट में जाकर पता किया तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने रुपए वापस मांगे तो रुपए नहीं दिए गए। आरोपी पक्ष आप उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही उन्हें झूठे मामले में फंसाने के लिए भी कहा जा रहा है। पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है कि उसके 20 लाख रुपए वापस दिए जाएं।