अलवर से रेवाड़ी में स्मैक सप्लाई करने वाली महिला काबू
धारूहेड़ा: अपराध अनुसंधान शाखा धारूहेड़ा ने हरियाणा में मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाली एक महिला आरोपित को शुक्रवार को दबोच लिया है। गिरफ्तार की गई आरोपित की पहचान राजस्थान की जिला अलवर गाँव गठान निवासी जोगीन्दरा उर्फ पंजाबन पत्नी काका सिंह रूप में हुई है। महिला कई सालोंं से राजस्थान से हरियाणा में नशा सप्लाई कर रही है।सावधान! दिल्ली जयपुर हाईवे पर काटे जा रहे है चालान
सीआइए को सूचना धारूहेड़ा बस स्टेंड के पास वार्ड न चार के रहने वाला बलजीत नशे का कारोबार करता है। टीम ने बस स्टैंड पर एक गाडी चालक का स्मैक देने आया तो उसे दबोच लिया था। आरोपी बलजीत उर्फ टकली से 1 ग्राम 90 मिलीग्राम नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपित बलजीत उर्फ टकली ने बताया की उसे यह नशीला पदार्थ राजस्थान की जिला अलवर गाँव गठान निवासी एक महिला जोगीन्दरा उर्फ पंजाबन पत्नी काका सिंह ने उपलब्ध कराया था।Rewari: भिवाडी मोड पर जुआ खेलते धारूहेड़ा पुलिस ने सात दबोचे, एक लाख रूपए बरामद
अलवर में दी दबीश: सीआए इंचार्ज निरीक्षक सत्येंद्र कुमार की टीम ने अवलर में दबीश दी। टीम ने स्मैक सप्लाई करने वाली आरोपित जोगीन्दरा उर्फ पंजाबन पत्नी काका सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार काके अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।