ITBP जाटूसाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
“जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का तो फिजूल है कद आसमान का”
रेवाडी: ITBP जाटूसाना में आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक विद्यार्थियों ने बढ चढकर भाग लिया। यह आयोजन स्कूल संस्था की तरफ से सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत उन जवानों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया ।
जो 24 घंटे अपने प्राण देश के लिए न्योछावर करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीबीपी जाटूसाना केकमांडेंट रत्न सिंह सोनल रहे| उन्होंने आरपीएस स्कूल के विद्यार्थियों की भूरी -भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि आज आरपीएस कोसली के विद्यार्थियों ने हर क्षेत्र में अपनी बुलंदियों के झंडे गाढे हुए है।
आरपीएस कोसली के बच्चों द्वारा नृत्य, गायन आदि की जो प्रस्तुति दी गई है वह वास्तव में सराहनीय है। कार्यक्रम में स्कूल के उप प्राचार्य डा. नवीन अदलखा ने स्कूल के कीर्तिमान रिकॉर्ड से सभी को परिचित करवाया। विदित हो भारत चीन संघर्ष के बाद आइटीबीपी की स्थापना हुई थी।
यह 4 बटालियन से शुरू होकर आज 45 बटालियन तक पहुंच चुका है। आइटीबीपी के जवान अपने सेवाकाल का ज्यादातर समय सर्दीली घाटियों ,दुर्गम गड्ढों, अंधियारी नदियों, अदृश्य प्राकृतिक खतरो ,खतरनाक ग्लेशियो , पथरीली पहाड़ियों में व्यतीत करते हैं। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों को अपने परिवार का हिस्सा बताया तथा भविष्य में आइटीबीपी जवानों के बच्चों को स्कूल प्रशासन की तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने इस पंक्ति के साथ “जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का तो फिजूल है कद आसमान का” के साथ अपने संबोधन को अंत किया। मुख्याअध्यापिका डा. ममता गुप्ता ने स्कूल के वर्ष भर की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट आईटीबीपी जाटूसाना के पदाधिकारियों से सांझा की है| इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पूजा शर्मा, आरती, संतोष, निकिता , पूजा यादव, पूजा, प्रदीप सहित आईटीबीपी जाटूसाना के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे|