क्या होता है National Creators Award, कैसे होता है इसका चयन ?

MODI AWARD
National Creators Award: देश में प्रतिभाओ की कमी हीं है। लेकिन प्रतिभाओ को प्रोत्साहित करना कोई पीएम मोदी से सीखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने National Creators Award की शुरुआत भारत मंडपम, नई दिल्ली मे की। ऐसी ऐसी हस्तियो को सम्मानित किया जिन्होंन कभी सपने में नहीं सोचा था कि वे मोदी से हाथ से अवार्डिड होगेें ?   NATIONAL CREATIVITY AWARD 2024 जब से मनुष्य ने अपने कदम Technology की तरफ़ बढ़ाए उसने मीलों की दूरियों का सफ़र चुटकियों में तय कर लिया। आज मानव डिजिटल वर्ल्ड में अपनी एक छोटी सी दुनिया बसाए बैठा है।
रेवाड़ी में 4 घंटे रहेगी Power Cut , यहां पढिए फीडरो के नाम ?
फिर बात चाहे fitness की हो या न्यूज की या फिर शिक्षा या फिलम की, Digital Creators नें हर चीज को हमारे लिए आसान बनाया है। लेकिन इस प्रतिभाओं केा सम्मानित करके प्रेरित करना शायद इतने बडे स्तर पर पहली बार हुआ है।

क्या होता है National Creators Award, कैसे होता है इसका चयन

ऐसे में हमारे वो Digital Creators जिन्होंने अपना समय दे हमें न की सिर्फ जागरूक किया बल्कि हर कदम पे हमे हौसला भी दिया, उन्हे सम्मानित करना और उनका प्रोत्साहन बढ़ाना बेहद जरूरी     CRATIVITY AWARD 2024 इसमें कुल 20 category को ध्यान में रख उनके डिजिटल content पर उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसमें कुल, 20 category बनाई जिसमें एक International Creator के लिए आरक्षित है।
Rewari: रूबि का स्पोर्ट कोटे से Group D जॉब में हुआ चयन
  प्रधान मंत्री ने सभी विजताओ को शुभकामनाएं देते हुऐ कहा की उन्हे इन सभी डिजिटल creators पर गर्व है और आग्रह करते हुऐ कहा की वह आगे भी अपना कार्य पूरी निष्ठा और रचनतात्मक तरीके से करते रहें।