Wedding Invitation : सावधन नवंबर का महीना चल रहा है, आजलकर धडाधड शादी के ही इन्विटेशन आ रहे हैं। क्या आपको भी शादी में किसी ने न्यौता दिया? सबको पता है कि आजकल तो लोग WhatsApp पर ही वेडिंग कार्ड भेज देते हैंं
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे जागरूक हर रहे हैं, जो आपके बैंक अकाउंट का सफाया कर सकती है। यानि आपका खाता पूरा खाफ कर सकती है।
जानिए क्या है Wedding Invitation स्कैम ?
शातिर वॉट्सऐप पर नकली डिजिटल शादी कार्ड APK फाइल्स के रूप में आते हैं। यह फाइल देखने में बिल्कुल असली शादी कार्ड जैसे ही दिखाई देती हैं। जैसे ही इन पर क्लिक किया जाता है तो बडा खेल शुरू हो जाता है।
इन पर क्लिक करते ही फोन में अनजान फाइल इंस्टॉल हो जाती हैं। यह खतरनाक APK फाइल डेटा चुराती हैं या फिर मोबाइल को हैक कर लेती हैं इसी लिंक के पास सारे स्कैमर्स के पास भेजती हैं। इसके बाद ठगी हो जाती है Wedding Invitation
वॉट्सऐप पर आजकल लोगों को ‘शुभ विवाह’ के ‘अशुभ निमंत्रण’ मिल रहे हैं। मजबूरी या समय के अभाव के शादियों का ई-निमंत्रण शुरू हुआ था। पीडीएफ के रूप में लोगों को वॉट्सऐप पर न्योते मिल रहे है। समय के अभाव के चलते लोग मे इसे स्वीकार भी कर लिया गया।Wedding Invitation
जानिए कैसे होती है ठगी: चलिए, आपको बताते है कैसे 4 साल पहले कोरोनाकाल में ले मनूअल कार्ड देने आते थे। लेकिन आजकल शादियों का ई-निमंत्रण यानि डिजीकल शुरू हो गया है। लेकिन आजकल शातिर शुभ विवाह के नाम पर ठगी कर रहे है।Wedding Invitation
अनजाने नंबरों से हो रही ठगी: बता दे कि कोरोनाकाल से चला शादियों का ई-न्यौता आजकल ठगी का नया तरीका बना हुआ है। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ लोगों को वॉट्सऐप पर अनजाने नंबरों से पीडीएफ या लिंक के रूप में शादियों के निमंत्रण आ रहे हैं।
समय बचाने के लिए लोगो रियल में ही कार्ड भेज रहे है, लेकिन कुछ शातिर इन्ही न्योता की आड में खेल खेल रहे है। क्योकि आजकल लोगों को वॉट्सऐप पर न्योते मिलने लगे है। मौजूदा हालातों के लोग इसे स्वीकार भी कर ही लेते है। लेकिन साइबर ठगों ने इसी का फायदा उठाया है।
शतिर ठग ‘शुभ विवाह’ के ‘अशुभ निमंत्रण’ भेज कर लोगो का चूना लगा रहे है। जैसे ही लोड कार्ड के लिए भेजे गए लिंका को क्लिक करते है तो मोबाइल में हानिकारक मैलिशियस फाइल ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है। खतरे में पड़ जाता है।
बचने के लिए क्या न करें?
अनजाने फाइल को मोबाइल में डाउनलोड न करें
अगर कोई लिंक क्लिक न करें।
अनाधिकृत ऐप से बचेें।
ऑनलाइन लेन-देन न करें
व्यक्तिगत जानकारी न दें।
वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है।
बचाव के लिए क्या करें?
अनजाने लिंक पर क्लिक न करें
लिंक डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि करें।
डिवाइस की सिक्यूरिटी सेटिंग्स अपडेट रखें।
एंटीवायरस का उपयोग करें।
संदिग्ध गतिविधि हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।