Weather Update: तीज महोत्सव पर Haryana Delhi NCR में कैसा रहेमा मौसम, IMD ने दी Update

BARISH

Weather Update: मानसून के बावजूद Haryana  में कम बारिश हो रही है। रूक रूक कर ही रही बारिश के चलते हरियाणा ही नही दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशोन है। दिल्ली में कई इलाकों में आज रविवार को दिनभर से बादल छाए हुए हैं, लेकिन उमस फिर भी लोगो को गर्मी से राहत नही मिली।Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर दिल्ली और हरियाणा में आने वाले कुछ दिनों तक कई शहरों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।

Haryana का मौसम

Haryana  में कई दिनो से बारिश का इंतजार देख रहे लोगों का अब राहत मिलने वाली है। Mausam हरियाणाके जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में तीज महोत्सव के दिन यानी 7 अगस्त से मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा। तीज पर बारिश की संभावना जताई जा रही है।Weather Update

दो दिन होगी हल्की  Barish

हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि तीज वाले दिन यानि 7 अगस्त को Haryana  में भारी होने की संभावना है।

BARISH DHR

हरियाणा में भी दिल्ली की तरह सुबह और शाम को उमस से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन दिन के समय में गर्मी और उमस लोगों के पसीने छुड़ाएगा। सभी

 

जानिए एनसीआर का कैसा रहेगा  Mausam

मौसम विभाग का कहना है क​ि दिल्ली में 5 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात हो सकती है। इतना ही ही 6 और 7 अगस्त को दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकेगी।Weather Update

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलेगी। कई शहरों में हुई बारिश से लोगो को रविवार को काफी राहत मिली है।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan