WEATHERHARYANA

Weather Alert: हरियाणा में गरज-चमक के साथ इन शहरो में होगी बारिश, आकाशीय बिजली का खतरा

Weather Alert: हरियाणा में 24 घंटे के दौरान मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने इसको देखते हुए सूबे के 14 शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 29 मार्च यानी कल तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इससे दिन और रात के तापमान में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।

इन शहरो में होगी बारिश्: टोहाना, रतिया, सिवानी, हांसी, हिसार, आदमपुर, नारनौंद, नाथूसरी चोपटा, ऐलनाबाद, फतेहाबाद, रानिया, नरवाना, सिरसा, डबवाली शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

 

मौसम में आए बदलाव से दिन के अधिकतम तापमान में शहरों में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा महेंद्रगढ़ का 37.8 डिग्री, फरीदाबाद का 37.6, हिसार का 36.8 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा 4 शहर और भी रहे, जिनका अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया।

फिर शुरू होगा होगा गर्मी का दौर
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 29 मार्च के बाद दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। इसकी वजह यह है कि दिन में तेज धूप और हवा के नहीं चलने के कारण पारे में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

RAIL LINE
Delhi-Ambala Rail Route: फोरलेन होगा ये रेल मार्ग, 7,074 करोड़ रुपए होंगे खर्च, इस गांवों के किसानों की हुई मौज

 

आकाशीय बिजली के लिए ये गाइडलाइन
बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली (गाज) के अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार मौसम खराब होने पर घर से बाहर न निकलें। गर्जना के समय सुरक्षित स्थान के अंदर रहें।

मैटल की चादर के साथ ही मैटल से बने किसी भी स्ट्रक्चर से दूर रहें। सुरक्षित स्थानों में घर कार्यालय, शॉपिंग सेंटर और बंद खिड़कियों वाले हार्ड-टॉप वाहन शामिल हैं।

खरखडा गांव में पीडब्लूएडी की जमीन में आने वाले मकानो की तोड फोड
Haryana: रेवाड़ी के इस गांव में चला बुलडोजर, 37 मकानों से हटाया अवैध कब्जा..Video

झुनझुनी के साथ संकेत कर सकते हैं कि बिजली आने वाली है। तालाबों, झीलों और अन्य जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें और उनसे दूर रहें।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button