मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kal ka Mousam: दिल्ली-NCR में चली आंधी, बिजली कडकी, घंटों रही पावर कट

On: May 21, 2025 9:55 PM
Follow Us:
हरियाणा में चली धूल भरी आंधी, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

Kal ka Mousam: दिल्ली, हरियाणा व एनसीआर में तेजी से मौसम बदल रहा है। पिछले तीन चार दिन हो रहीे भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बाद बुधवार का रात को ,त्रके बाद अचानक मौसम बदल गया। धूल भरी आंधी चली और सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दिया। लेकिन रात को बूंदा बूंदी से लोगो को गर्मी से कुछ राहत मिली।

?दो दिन होगी बारिश‘ मौसम विभाग ने बताया कि अभी बारिश का दौर थमा नहीं है।
मौसम विभाग ने 23 और 24 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। बारिश होने से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आ सकती है यानि गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें  Technovation Worldcup 9.0: नोएडा में होगा दुनिया का सबसे बड़ा रोबोटिक्स चैम्पियनशिप

विभाग का कहना है कि यदि बादल छाए रहते हैं, तो रात के तापमान में मामूली गिरावट संभव है। हालांकि मौमस विभाग का कहना है बारिश होगी, अब देखना यह है कि बारिश होगी या नहीं।

आंधी से बिगडा खेल: तेज आई अधंड ने लोगो को काफी मजबूर कर दिया। अंधड़ के कारण कई पुराने व भारी पेड़ों की टहनियां भी सड़कों पर टूट कर गिर गई। आंधी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई । इतना ही पावर कट होने से जगह जगह अंधेरा छा गया। पावर नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

यह भी पढ़ें  Delhi Mumbai Expressway: सिर्फ 10 घंटे में पहुंचे दिल्ली से बड़ोदरा, जंगल के बीच से गुजरेगी सुरंग

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से तापमान लगातार 40.0 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है। गर्म हवाओं और तपती धूप के चलते लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। जैसे ही बारिश होगी गर्मी से राहत मिल सकेगी। Kal ka Mousam

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now