Weather Alert: राजस्थान में मानसून की अंतिम दौर पर है। राजस्थान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़,जालोर, पाली , बीकानेर, चूरू और सिरोही सहित राजस्थान के करीब आधे हिस्से से मानसून अब खत्म् होने वाला हैं
मानसून की जाते जाते एक बार राजसथान में गर्मी और उमस का असर फिर से तेज हो गया है। जयपुर में इस बार 500.97 एमएम अधिक बारिश हुई तो वहीं सीमावर्ती जिलों में तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। इतना ही मौसम विभाग का दावा इस बार राजस्थान में 50 साल का रिकोर्ड भी टूट गया है। Weather Alert
जानिए कल कैसा रहोगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है। राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगां अभी बारिश राजस्थान में 29 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है।Weather Alert
जानिए कहां कितनी हुई बारिश: इस बार दिल्ली एनसीआर के साथ् हरियाणा व राजस्थान में खूब बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में अब तक 1056.00 एमएम हुई है। मौसम विभाग का कहना है इस सीजन में पिछली बार के मुकाबले 500.97 एमएम अधिक बारिश हुई है। पिछले साल अब तक 458.67 मिमी बारिश हुई थी। जबकि इस बार राजस्थान में पिछली बार से 61 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई।Weather Alert