Haryana Weather: हरियाणा (Haryana Weather) में शुक्रवार शाम को काफी बदलाव हुआं करीब दो घंटे में अंधड व बारिश ने कोहराम मचा गया। हिसार में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लगाया गया पंडाल आंधी में टूट कर गिर गया। इतना ही हाइ्रवे पर कई पेड व एडवरटाईजिंग बोर्ड गिरन से कई हादसे हो गए।
इन जिलों में हुई बारिश: शुक्रवर को तेज आंधी के साथ हिसार, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी समेत कई जिलों में वर्षा हुई। हरियाणा के सिरसा सहित कई जिलो में ओले भी गिरे। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चली। मंडियों में गेहूं और सरसों भीगा तो कई जगह खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। आंधी की वजह से काफी नुकसान हो गया हैं कई गांवो की बिजली गुल हो गई हैं
Haryana Weather: नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लगाया गया पंडाल गिरा: हिसार में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली होनी वे यहां पर 14 अप्रेल को कई विकस योजनाओ का उद्धाटन करेंगे। मोदी की रेली के लिए लगाया गया पंडाल आंधी में टूट कर गिर गया। कार्यक्रम में करीब 25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
चरखी दादरी में मंत्री कृष्णलाल पंवार के कार्यक्रम में टेंट उड़ गया। मंत्री के मंच पर बैठते ही तेज आंधी शुरू हो गई थी। वे जनता कॉलेज नेशनल सर्कल महिला और पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में पहुंचे थे।
Haryana Weather फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहबराद में आंधी के कारण 15 बिजली घरों में फाल्ट आने से 40 गांवों में कई घंटे तक बिजली बाधित रही। टोहाना में आढ़ती की गाड़ी पर पेड़ गिर गया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
चरखी दादरी:हरियाणा के दादरी में आंधी के दौरान एक मकान की ग्रिल उखड़ कर गली से पैदल जा रही दो बहनों पर गिरी। दोनों बहनों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत गंभीर बनी हुई हैं
Haryana Weather पानीपत: शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। आंधी में 50 से ज्यादा खंभे टूट गए। जिले में ब्लैकआउट की स्थिति रही।
गुरुग्राम: आंधी के दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर बड़ा साइनेज बोर्ड चलती कार पर गिर गया। कार सवार व्यक्ति और एक अन्य घायल हो गए। राहगीरों ने कार अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
Haryana Weather रेवाड़ी: शुक्रवार शाम अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। आंधी में 60 से ज्यादा खंभे टूट गए। जिले में ब्लैकआउट की स्थिति रही। कई गांवो में अभी भी बिजली गुल हैं
सिरसा: हिसार के सिरसा में ओले भी गिरे हैं। इतना ही नही बारिश के साथ बरूवाली में आसमानी बिजली गिरने से दो पशुओं की मौत। हिसार के रानियां में आसमानी बिजली गिरने से पार्षद के घर की टंकी टूटी।
रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शुक्रवार को 5 एमएम वर्षा हुई। मंडियों में रखा गेहूं भीग गया। आंधी की वजह से दो घंटे तक बिजली भी बाधित रही।

















